स्थानीय क्षत्रिय राठौड समाज जोबट विगत कई वर्षों से शनिदेव अन्नकूट महोत्सव का आयोजन करता रहा है उसी के तहत राठौड़ पंच भवन में मिश्रीलाल खेमाजी राठौड़ राजेंद्र कोड के द्वारा कार्यक्रम के प्रारंभ में हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन किया।
शनिदेव अन्नकूट कार्यक्रम प्रभारी व युवाओं ने समाज के प्रत्येक घर घर जाकर कार्यक्रम का निमंत्रण दिया और नगर में अलाउंस और सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार कर भक्तजनों को अधिक से अधिक प्रसादी का लाभ मिल सके इसके लिए प्रयास किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत राठौड़ महिला भजन मंडल की प्रमुख सीमा ओमप्रकाश राठौर के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कर किया। छम छम नाचे मेरे हनुमान श्रीमती किरण गोपाल राठौर झूम झूम कर नाचे श्री राम श्री श्रीमती रेखा राजेंद्र राठौड़ के भजनों के बोल ने श्रद्धा के भाव भर दिए वही जयंतीलाल राठौड़ के तबला वादन से वहां पर बैठी सभी महिलाओं को नाचने के लिए मजबूर कर दिया । भजन में
श्रीमती मंजू राठौर लक्ष्मी राठौर राठौड़ सपना राठौड़ प्रेमलता राठौड़ दीपिका गजेंद्र राठौड़ आदि ने सहयोग दिया। शनीदेव मंदिर में भगवान शनिदेव का चोला चढ़ाकर श्रृंगार किया गया छप्पन भोग का भोग लगाया आरती राठौर समाज जोबट के नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा की गई ।
बांसीलाल जी सोनी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण समय धर्म क्षेत्र में देकर जोबट नगर को अमूल्य धरोहर के रूप में हनुमान मंदिर नया स्वरूप दिया इसके लिए राठौर समाज के अध्यक्ष श्री अशोक टवली उपाध्यक्ष सुरेश चंद राठौड़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष श्री अमृतलाल जी राठौड़ वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद श्रीमती उमा सुरेशचंद्र राठौर ने तिलक शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। संचालन
गजेंद्र राठौड़ ने किया सम्मान समारोह के कार्यक्रम के पश्चात अन्नकूट महाप्रसादी का वितरण किया गया प्रसादी वितरण के लिए पदवेश और वाहन पार्किंग के लिए चूने से रेखांकन किया गया और सुव्यवस्थित प्रसाद वितरण हो इसके लिए बैरिकेट्स लगाकर व्यवस्था बनाई गई जिसकी नगर के लोगों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अंत में नगर के सभी प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों प्रदीप जैन मेवा लाल अग्रवाल सुनील अग्रवाल रघुनंदन शर्मा पंडित कैलाश जी रमेश तवली के साथ सहभोज का भी आयोजन हुआ । अन्नकूट कार्यक्रम प्रभारी श्री बसंत राठौर एडवोकेट ने आभार माना।
कार्यक्रम को भव्यऔर सफल बनाने में गजेंद्र राठौड़ बालकृष्ण राठौड़ चंद्रशेखर राठौर आशीष कन्हैयालाल राठौड़ प्रदीप राठौड़ यशवंत राठौर मीडिया प्रभारी शैलेंद्र राठौर पप्पू राठौर संजय राठौर निर्मल राठौड़ चतुर्भुज टवली