ATS के हत्‍थे चढ़ा एक और ISI एजेंट मुकीम, कोर्ट ने दस दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा

यूपी एटीएस ने गोंडा निवासी आईएसआई एजेंट मुकीम सिद्दीकी उर्फ अरशद को सोमवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। उसे एटीएस बीते दस दिन से तलाश रही थी। उसके पास से एक मोबाइल, दो सिम और 617 रुपये नगद बरामद हुए हैं।

बता दें कि एटीएस ने 16 जुलाई को गोंडा निवासी आईएसआई एजेंट रईस को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। मुंबई के अरमान ने उसका आईएसआई के हैंडलर से संपर्क कराया था। तत्पश्चात रईस ने अपने साथियों की मदद से झांसी की बबीना सैन्य छावनी की फोटो खींचकर पाकिस्तान भेजी थी।

रईस की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने मुंबई से अरमान और सलमान को भी दबोच लिया था। तीनों से पूछताछ में मुकीम का नाम सामने आया था, जिसके बाद एटीएस उसे भी तलाश रही थी। एटीएस ने मुकीम को अदालत में पेश किया है और उसे रिमांड पर देने का अनुरोध करने की तैयारी में है।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img