अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी आज नीलकंठ महादेव कालिंजर पहुंचकर करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक

चित्रकूट-अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव चित्रकूट विधायक नीलांशु चतुर्वेदी आज नीलकंठ महादेव कालिंजर पहुंचकर करेंगे भगवान शिव का जलाभिषेक चौबे महल पहुंचकर अपने पूर्वजों के महल चौबे महल पहुंचकर मत्था टेकेगे, पूर्वजों में 2 महिलाओं द्वारा सती हुआ गया था दोनों सती चबूतरो में आज पूजा-अर्चना करेंगे विधायक,साथ ही जौहर कुआं के भी दर्शन पूजन करने का है कार्यक्रम चित्रकूट विधानसभा के कौहारी से निकली विधायक की जलाभिषेक यात्रा बुंदेलखंड का प्रभारी होने के चलते एमपी वा यूपी के कई जिलों के कांग्रेसी नेता पहुंचेंगे आज जलाभिषेक कार्यक्रम में 700 से अधिक कार्यकर्ता,समर्थक,व स्थानीय अभिषेक करने जा रहे विधायक के साथ चल रहे,मंदाकिनी का जल लेकर कालिंजर के नीलकंठ मंदिर के लिए निकले दोपहर 12:00 बजे होगा भव्य जलाभिषेक

रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव चित्रकूट

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img
Previous article
Next article
बाणसागर नहर के भ्रष्ट अधिकारियों के चलते नही पहुंचा बाणसागर नहर का पानी करमऊ नदी मे नागेद्र सिह करमऊ* नि प्र करमऊ सतना जिला के रामपुर बाघेलान क्षेत्र के करमऊ नदी मे अभी तक बाणसागर नहर का पानी नही पहुचा है बीस दिनों से बाणसागर नहर का पानी मेन नहर मे चल रहा है लेकिन बाणसागर नहर के भ्रष्ट निकम्मे बेशर्म अधिकारियों के चलते आज तक करमऊ नदी मे बाणसागर नहर का पानी नही छोडा गया वही रामपुर बाघेलान क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य नागेंद्र सिंह करमऊ ने प्रेस जारी बयान में बताया कि मेन नहर पटराहाई से करमऊ नदी मे बाणसागर नहर का आता है जिसकी दूरी मेन नहर पटराहाई और करमऊ की दूरी महज पाच किलोमीटर पर मेन नहर है बीस दिनों मे अभी तक बाणसागर नहर का पानी‌ करमऊ नदी मे नही आया *पानी के लिए तरस रही है जनता* वही नागेद्र सिह करमऊ ने बताया कि करमऊ नदी बाणसागर नहर का पानी ना आने से क्षेत्र के सभी हैड पंप बोर तालाब नदी सब सूख गए है पानी के लिए क्षेत्रीय जनता व किसान परेशान है किसानों की धान की रोपाई नही हो पा रही है बाणसागर नहर का पानी करमऊ नदी मे ना आने से कई गांवों के किसानों की फसल सूखने लगी है जनार्दनपुर करमऊ मुगबारी रघुनाथपुर आदि गांवों के किसानों की फसल सूखने लगी और पानी के लिए तरस रहे वही पूर्व जनपद सदस्य नागेंद्र सिंह करमऊ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जिला‌ के कलेक्टर ‌से माग की है कि पटराहाई माईनर और बैरिहा झाझर माईनर से पानी बाणसागर का छोडा जाये ताकि करमऊ मे बाणसागर नहर का पानी पहुच सके