महिला अपराधों पर विशेष नजर रखी जाएगीः पुलिस अधीक्षक

बांदा। प्रदेश के चंदौली जिले से स्थानांतरित होकर आए अंकुर अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक के रूप में मंगलवार को देर शाम जिले की कमान संभाली। आज बुधवार को मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खासकर शासन की मंशा के अनुरूप महिला अपराधों पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि महिलाएं और छात्राएं निर्भीक होकर रह सकें।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को और अच्छे ढंग से चलाने के प्रयास किए जाएंगे। आजकल लड़कियों को ब्रेनवास करके ले जाया जाता है। इस तरह की अपराधी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ऐसे अपराधों की रोकथाम के लिए एक टीम बनाई जाएगी। इसी तरह इस समय मोबाइल चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। मोबाइल आजकल हर व्यक्ति के लिए जरूरी बन गया है। चोरी हुए मोबाइलों की बरामदगी के लिए एक टीम गठित की जाएगी।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए आरटीओ व संबंधित अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी। अगर ट्रैफिक की समस्या दूर करने के लिए कही रुट डायवर्जन करने की जरूरत पड़ी तो किया जाएगा। इस समय ट्रैफिक पुलिस भी सभी जगह तैनात नहीं है। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। रेलवे स्टेशन के बाहर अराजक तत्वों की धमा चौकड़ी के बारे पूछें जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रेलवे स्टेशन के बाहर रात में जो दुकान खुली रहती हैं। वह यात्रियों की जरूरत के लिए होती हैं। अगर इन दुकानों में यात्रियों के अलावा अराजक तत्व मिलते हैं तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इसके लिए जल्दी ही चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। कहा एंटी रोमियो, अतिक्रमण, मादक पदार्थ,पुलिस पिकेट आदि समस्याओं पर जल्द समाधान होगा।कल देर शाम पदभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई जिसमें जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए शिकायत लेकर कार्यालय आयें फरियादियों की समस्यायों को सुन उनके निस्तारण को संबंधित को निर्देशित किया।
हरियाणा के अंबाला के मूल निवासी अंकुर अग्रवाल के आईपीएस बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प बताई जाती है। प्राथमिक शिक्षा अंबाला से ग्रहण करने के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई और बंगलुरू में सॉफ्टवेयर कंपनी में लाखों के पैकेज की नौकरी की। नौकरी के दौरान ही कंपनी ने उन्हें अमेरिका भेज दिया और वहां उन्होंने नौकरी के साथ ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अपने पहले ही प्रयास में आईपीएस बनकर देश सेवा का संकल्प लिया। उनकी पत्नी वृंदा शुक्ला भी आईपीएस हैं और वर्तमान समय में पड़ोसी जनपद चित्रकूट में बतौर एसपी तैनात हैं। खासबात यह भी है कि वृंदा शुक्ला 2014 बैच की आईपीएस हैं, जबकि अंकुर अग्रवाल उनसे दो साल जूनियर 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।बताते चलें कि करीब दो साल से अधिक समय जिले की कमान संभाले एसपी अभिनंदन को अब मिर्जापुर भेजा गया है। आईपीएस अभिनंदन भी ऑपरेशन लंगड़ा के माध्यम से कई बदमाशों को गोली मारने और कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 16 जून 2021 को जिले की कमान संभाली थी।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img