तूल पकड़ता जा रहा महिला से छेड़खानी का मामला

बदौसा(बांदा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के वकीलन पुरवा अंश तुर्रा में कालोनी के बहाने महिला के साथ छेड़ छाड़ का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सीओ अतर्रा की चौखट पहुंच महिला नें प्रार्थना पत्र दिया।
बुद्धवार को बदौसा थाना क्षेत्र के वकीलन पुरवा अंश तुर्रा की महिला नें बताया कि उसका पीएम आवास आया तो प्रधान तुर्रा नें 20 हजार रुपये मांगे रुपये न देने पर सचिव व प्रधान नें अपात्रता की रिपोर्ट लगा कर आवास काटनें की संस्तुति कर दी है पीड़िता नें मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया। महिला का आरोप है कि 2 अगस्त 2023 को सचिव राजेश कुमार चौधरी, अनिल पाण्डेय ग्राम तुर्रा को लिवा कर सुबह 7 बजे पीड़िता के घर पहुंच कर उसके साथ असलील हरकत कर छेड़ छाड़ करने लगे। सचिव ने हांथ पकड कर कहा उसकी बात मानों आवास मिल जायेगा, हांथ पकड़ते ही महिला चींखी चिल्लाई तो आस पास के लोग व शौच करके लौटे पति व जेठ नें दोनों आ गये सचिव व अनिल को धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। गांव वालों को आता देख दोनो भाग खडे हुए।
बकौल महिला जाते जाते सचिव नें धमकी दिया कि उसका रिस्तेदार प्रधान है पुलिस में रिपोर्ट किया तो देख लेंगे। पीड़िता थाने जा रही थी तो बंगलन पुरवा में प्रधान के पति बृजगोपाल नें रोक कर धमकी दिया कि थाने गये तो खैर नहीं होगी। इस संदर्भ में सचिव राजेश चौधरी से बात की गयी तो महिला के साथ छेड़ छाड़ की घटना से इनकार कर दिया यह पूंछे जाने पर कि सुबह 7 बजे सूने घर में क्या करने गये थे इस पर सचिव चुप्पी साध गये। प्रधान सावित्री के पति बृजगोपाल नें कहा कोई घटना नहीं किया कालोनी के पात्र नहीं थे महिला झूंठी शिकायत कर रही है। सवाल यह उठता है कि सचिव सुबह क्या करने गये थे? पुलिस सूत्रों नें बताया कि सचिव के साथ मारपीट और एसीएसटी एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है महिला का भी प्रार्थना पत्र मिला है कार्यवाही की जायेगी।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img