मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान वर्तमान समय में चल रहे श्रावण मास/कावड़ यात्रा/श्रावण शिवरात्रि तथा श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान अपने अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखकर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी कर सम्बन्धित को दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश



मिर्जापुर। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनंदन” द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था समीक्षा गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान वर्तमान समय में चल रहे श्रावण मास/कावड़ यात्रा/श्रावण शिवरात्रि तथा श्रद्धालुओं के आवागमन के दौरान अपने अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखकर समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने और जारी रूट डायवर्जन का पालन कराते हुए वाहनों को डायवर्ट करने तथा जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात का प्रवाह निरन्तर बना रहें । शासन के द्वारा चलाये जा रहे अभियान आपरेशन कन्विक्सन के तहत व महिला सम्बन्धी अपराध में गुणवत्तापूर्ण विवेचना व अभियोजन में प्रभावी पैरवी कर आरोपी के विरूद्ध यथाशीघ्र सशक्त कार्यवाही कर सजा कराने तथा आपरेशन दृष्टि के तहत जनपद के विभिन्न महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सीसीटीवी कैमरा को प्रभावी रूप से लगाने हेतु सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश । इसी क्रम में जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र महत्वपूर्ण/सार्वजनिक स्थलों में फुट पेट्रोंलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं/वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये । शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपदीय पुलिस द्वारा गांवो/मोहल्लों मे चौपाल लगाकर, महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलम्बन के प्रति तथा उन्हे सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जन-जागरूकता, आत्मरक्षा के बारे में, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो सहित साइबर अपराधों के बारें में जन जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई । मादक पदार्थों,अवैध/अपमिश्रित शराब व नशीले पदार्थों के रखने व बेचने वालों तथा गो-तश्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं शराब माफिया, भू माफिया, वन माफिया व खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया । ईनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी व चेकिंग, दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर अभियोग करने, चरित्र सत्यापन पासपोर्ट सत्यापन तथा शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने, आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किये जाने के संबंध में, मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में पुराने अभियोगों के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए ।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रधान लिपिक, प्रतिसार निरीक्षक, आरआई रेडियो सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहें ।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img