चित्रकूट ब्रेकिंग
चित्रकूट में आए 15 पाकिस्तानी हिंदुओं के कारण चित्रकूट प्रशासन धर्म संकट में फंस गया है
आपको बताते चलें 4 अगस्त दिन शुक्रवार को दिल्ली भाटी माइंड से 14 पाकिस्तानी हिंदू अपने परिवार सहित चित्रकूट के संग्रामपुर मैं आकर कमलेश पटेल के यहां शरण ली जहां कमलेश पटेल

चित्रकूट ब्रेकिंग
चित्रकूट में आए 15 पाकिस्तानी हिंदुओं के कारण चित्रकूट प्रशासन धर्म संकट में फंस गया है
आपको बताते चलें 4 अगस्त दिन शुक्रवार को दिल्ली भाटी माइंड से 14 पाकिस्तानी हिंदू अपने परिवार सहित चित्रकूट के संग्रामपुर मैं आकर कमलेश पटेल के यहां शरण ली जहां कमलेश पटेल ने दरियादिली दिखाते हुए उनके खाने-पीने और रहने की उचित व्यवस्था की किंतु कुछ लोगों की गलत न्यूज़ के कारण पुलिस प्रशासन ने आए 14 पाकिस्तानियों के कागजों की जांच पड़ताल की ज्यादातर कागजात सही पाए गए अब पुलिस प्रशासन धर्म संकट में फंस गया है क्योंकि कहा जाता है
चित्रकूट में रम रहे हरीमन अवध नरेश( जहां के हर इंसान के मन में राम बसते हैं ) जा पर विपदा पड़ता है सो आवत ही देश
चित्रकूट की पवित्र पावन भूमि में सदा पीड़ित शोषित व्यक्तियों को शरण मिली है जिसका जिक्र धर्म ग्रंथों में भी है अब यदि इन पाकिस्तानी हिंदुओं को पुनः दिल्ली एंबेसी में भेजा जाता है तो चित्रकूट पर एक धार्मिक कलंक लग जाएगा कि जहां सभी को शरण मिलती है वहां पर आए 14 पाकिस्तानी हिंदुओं को भी नहीं संभाला जा सका अब देखना यह है की जिलाधिकारी महोदय एवं चित्रकूट एस पी श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा इस पर क्या ठोस कदम उठाए जाता है क्योंकि कुछ संत समाज का कहना है यदि इनको वापस भेजा गया तो चित्रकूट धाम पर कलंक लगेगा वहीं पाकिस्तानी हिंदुओं ने दस्तावेजों को पूर्ण करने के लिए दिल्ली भाटी माइंस से अपने दस्तावेज मंगा कर पुलिस प्रशासन को सुपुर्द किया है जिनकी जांच चल रही है

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img
Previous article
*मेडिकल काॅलेज में आई फ्लू मरीजों की बाढ़*

*सैकडों संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन मेडिकल काॅलेज में किया जा रहा उपचार*

*सुलतानपुर* आंखों की बीमारी(आई फ्लू) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है,यहातक की अब सरकारी अस्पताल के डाॅक्टरों को भी संक्रमण ने अपने चपेट में लपेटना शुरू कर दिया है,खुद वरि.नेत्र सर्जन भी संक्रमण की ज़द में आ गए है,बावजूद इसके प्रतिदिन ओपीडी में सैकडों मरीजों को संक्रमण से बचाने का काम कर रहें है,एक आंकडे के मुताबिक बीते सोमवार से शनिवार तक हजारों संक्रमित मरीजों का स्वशाषी राज्य मेडिकल काॅलेज आना हुआ,वरि.नेत्र सर्जन डाॅ.सुनील पटेल ने बताया की आंखों के संक्रमण से ग्रसित मरीजों को साफ-सफाई के साथ अपना रूमाल,तौलिया,पेन,मोबाईल आदि किसी को भी इस्तेमाल करने के लिए ना दें,अन्यथा इससे दूसरों को भी संक्रमण होगा,डाॅ.पटेल ने बताया की आंखों का लाल हो जाना,आंखें गड़ने लगेगी,आंखों से पानी आना,कीचड़ आना और कभी-कभी धुधलापन होना आदि लक्षण है,संक्रमित मरीजों को बर्फ से आंखों को धुलने के साथ फौरन नजदीक के सरकारी अस्पलात के डाॅक्टरों को दिखाना चाहिए,और डाक्टर की सलाह के अनुसार ईलाज करवाना चाहिए,जिला अस्पताल के वरि.नेत्र सर्जन डाॅ.सुनील पटेल ने बताया इस संक्रमण से बचाव ही सबसे अच्छा ईलाज है,उन्होनें कहाकि आई फ्लू जिन्हें है,उन्हें काला चश्मा लगाना चाहिए,तथा डाॅक्टर द्वारा सुझाए गये उपाय एवं दी गई दवाइयों का समय से इस्तेमाल करना चाहिए,जिससे मरीज़ को अतिशीघ्र आराम मिल सके।
Next article