मानसिक रोग एक मन का रोग है जो किसी को भी किसी भी अवस्था में हो सकता है डॉक्टर दयाल

बांदा। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा द्वारा संगम इंटर कालेज चिल्ला में एक मानसिक रोग से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मनोरोग चिकित्सक डा. दयाल ने बताया कि मानसिक रोग एक मन का रोग है जो किसी को भी किसी भी अवस्था में हो सकता है। बच्चों में चिंता और अवसाद जैसे रोग हो जाते हैं जिससे बचने के लिए परिवार के साथ समय व्यतीत करना चाहिएचाहिए, सकारात्मक विचार रखने चाहिए। साईकेर्टिक नर्स त्रिभुवन नाथ ने बताया कि बच्चों में परीक्षा के समय अत्यधिक चिंता होने लगती है जिससे बच्चों में घबराहट ,पेट दर्द, सर दर्द होने लगता है। बचाव के लिए विषय को समझ कर पढ़ना चाहिए वह अध्यापकों की समय-समय पर सलाह लेनी चाहिए। यदि किसी को काउंसलिंग की आवश्यकता हो तो वह ऑनलाइन नंबर 14 416 पर फोन कर काउंसलिंग करा सकते हैं।
अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी नरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया किसी भी कार्य को करने में धैर्य बहुत आवश्यक है जो भी महान और विद्वान लोग हुए हैं, उन्होंने हमेशा धैर्य से ही प्रसिद्धि प्राप्त की है। बच्चों को भी शिक्षा ग्रहण करते समय धैर्य से सुनना और समझना चाहिए जिससे उनके ज्ञान के साथ-साथ अच्छे अंक भी आते हैं एकाग्रता के लिए प्रात उठकर भ्रमरी प्राणायाम का अभ्यास करना चाहिए। शिविर में अनुपम त्रिपाठी व अशोक कुमार ने बच्चों को पंपलेट बांटकर जागरूक किया। शिविर में प्रधानाचार्य पवन कुमार निगम ने जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम बांदा का धन्यवाद ज्ञापित किया और पुनः कालेज में आने के लिए आमंत्रित किया। प्रश्नोत्तरी कर बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img