पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता बिजली आंदोलन में हुए शामिल

जींद: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने शनिवार को गांव शामदो कलां में घर घर जाकर बिजली आंदोलन अभियान चलाया और आम घरों में आए महंगे बिजली बिलों की होली जलाई। इसके बाद बिजली आंदोलन अभियान के तहत जनसंवाद किया। इस दौरान उनके साथ पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा भी मौजूद रहे। उन्होंने ने बिजली आंदोलन अभियान के अंतर्गत लोगों की समस्याओं को सुना और खट्टर सरकार की पोल खोली। बिजली आंदोलन के माध्यम से खट्टर सरकार द्वारा दी जानेवाली महंगी बिजली, पावर कट, बढ़े हुए बिजली बिल और किसानों की खेती के लिए बिजली कनेक्शन की हो रही समस्याओं को हर घर घर जाकर अवगत कराया।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे पहले दिल्ली में आई और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और इलेक्ट्रीसिटी के क्षेत्र में काम किया। दिल्ली के स्कूल ऑफ अमिनेंस और मोहल्ला क्लीनिक की चर्चा पूरे संसार और देश में होती है। 24 घंटे और 200 यूनिट बिजली अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सबसे पहले दी। उसके बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और जो वादे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने जनता से किए थे उनको पूरा किया। आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही लोगों का बकाया बिजली बिल माफ किया, 24 घंटे बिजली और 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाद पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी पर भरोसा किया और 117 में से 92 विधायक आम आदमी पार्टी के बने। मख्यमंत्री बनते ही भगवंत मान ने तीन महीने के अंदर अपने वादों को पूरा किया। जैसे दिल्ली में 80 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल जीरो आता है, वैसे ही आज पंजाब में 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आता है। ऐसे ही तीन चार परिवारों ने हरियाणा को भी लूट लिया है। पिछले 50 साल से हरियाणा में राज कर रहे हैं और बिजली तक ठीक नहीं करवा पाए।

वहीं, डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि बिजली हरियाणा की सबसे बड़ी समस्या है। पंजाब में 300 यूनिट बिजली मुफ्त, ट्यूबवेल की बिजली 24 घंटे दी जा रही है और सारे बकाया बिल माफ कर दिए हैं। दिल्ली में 80 प्रतिशत और पंजाब में 90 प्रतिशत घरों का बिजली बिल जीरो आता है। उन्होंने कहा कि बिजली को समस्या बनाने में खट्टर सरकार का सबसे बड़ा योगदान है। हरियाणा में 6 से 8 घंटे तक बत्ती गुल रहती है और ट्यूबवेल के कनेक्शनों का 10 से 12 घंटे का कट रहता है। लोगों को हजारों रुपए का बिजली बिल भरना पड़ता है। आम आदमी पार्टी ने पिछले दिनों ये तय किया कि दिल्ली और पंजाब की तर्ज पर हरियाणा में भी बिजली आंदोलन चलाएं। बाढ़ के प्रकोप के कारण आम आदमी पार्टी ने उस आंदोलन को स्थगित किया। परंतु पिछले चार दिन से प्रदेश में आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता हर घर में जाकर बिजली की समस्याओं से अवगत करवा रहा है।

उन्होंने कहा कि 300 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर हरियाणा के लोगों को 2100 रूपए तक देने पड़ते हैं। जबकि पंजाब के लोगों को 300 यूनिट तक 1 रुपए भी नहीं देना पड़ता। एक साल में हरियाणा के लोगों को 25 हजार रुपए से ज्यादा बिजली पर खर्च करना पड़ता है। जबकि पंजाब के लोगों का हर साल इतना पैसा बचाता है। हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और 24 घंटे बिजली दी जाएगी। इससे हरियाणा के हर परिवार को 25 हजार की बचत होगी। आम आदमी पार्टी प्रदेश के हर गांवों में इसी को लेकर बिजली आंदोलन कर रही। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के बीच जाकर पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को बता रहे हैं।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img