Hardik Pandya की खराब कप्तानी और इन प्रमुख कारणों से हार गई टीम इंडिया, WI ने कर दी किरकिरी

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला गुयाना में खेला गया, जिसमें मेज़बान वेस्टइंडीज़ ने 2 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इससे पहले त्रिनिदाद में खेले गए टी20 मुकाबले में भी कैरेबियाई टीम ने जीत अपने नाम की थी. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ लगातार दूसरी हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या बेहद ही निराश दिखाई दिए. उन्होंने टीम की कमियों के बारे में बात की.

भारतीय कप्तान ने मैच के बाद कहा, “अगर मैं सच कहूं तो यह शानदार बैटिंग प्रदर्शन नहीं था, हम अच्छी बैटिंग कर सकते थे. 160+ या 170 अच्छा टोटल होता. जिस तरह वो बैटिंग कर रहा है, उससे स्पिनरों को रोटेट करना काफी मुश्किल हो जाता है. 2/2 और जिस तरह से उसने बैटिंग की, मैच अपने हाथों में लिया.”

हार्दिक ने आगे कहा कि हमें मौजूदा कॉम्बिनेश के साथ बल्लेबाज़ों पर भरोसा करना होगा और बॉलर्स हमें मैच जिताएंगे. भारतीय कप्तान ने कहा, “मौजूदा कॉम्बिनेशन के साथ हमें अच्छा करने के लिए अपने टॉप-7 बल्लेबाज़ों पर भरोसा करना होगा और उम्मीद करते हैं गेंदबाज़ आपको मैच जिताएंगे. हमें यह सुनिश्चित करने के तरीके खोजने होंगे कि हमारे पास सही संतुलन हो लेकिन साथ ही बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.”

हार्दिक ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ तिलक वर्मा की तारीफ की. तिलक ने नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. तिलक अपना दूसरा ही अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे थे, जिसमें उन्होंने फिफ्टी लगा दी. हार्दिक ने तिलक वर्मा को लेकर बात करते हुए कहा, “लेफ्ट हैंडर के नंबर चार पर आने से हमें विविधता मिलती है. ऐसा लगता ही नहीं कि यह उनका दूसरा अंतर्राष्ट्रीय मैच है.

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img