‘केजरीवाल के अच्छे काम से भाजपा को हो रही ईर्ष्या’, Delhi Service Bill को लेकर संजय राउत का केंद्र पर कटाक्ष

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि हम विपक्षी दलों से ही नहीं बल्कि बीजेपी के सांसदों से भी अपील करेंगे कि इस लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ आ रहे बिल का वह विरोध करें. इस दौरान पाठक ने कहा कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट करें.

सरकार आज राज्यसभा में दिल्ली सेवा संशोधन बिल 2023 को पेश करेगी. इस बिल को राज्यसभा में कैसे रोका जाए इसको लेकर आई एन डी आई ए की बैठक सुबह 10 होगी, जिसमें विपक्ष की रणनीति क्या होगी इस पर चर्चा की जाएगी. साथ ही आम आदमी पार्टी इस बिल को रोकने के लिए पुरजोर कोशिश राज्यसभा में करेगी. साथ ही आम आदमी पार्टी ने सभी विपक्षी दलों से अपील की कि वह लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए इससे देश विरोधी बिल के खिलाफ वोट करें. साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली से जुड़ा विधेयक राज्यसभा में पेश किए जाने की संभावना के बीच व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सोमवार और मंगलवार को संसद के उच्च सदन में मौजूद रहने को कहा है.

संजय राउत ने किया बिल का विरोध

वहीं महाराष्ट्र से राज्यसभा सदस्य और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली को लेकर लाए जा रहे विधेयक का विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इसके जरिये देश के संघीय ढांचे पर हमला कर रही है. उन्होंने कहा कि वह लोग हमारे अच्छे काम से जलते हैं. हम राज्यसभा में इसका विरोध करेंगे.

उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने कहा कि यह बिल भारत के संघीय ढांचे पर हमला है. चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि वे दिल्ली को राज्य का दर्जा देंगे, लेकिन चुनाव हार गए. केजरीवाल सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम कर रही है. वे ईर्ष्यालु हैं. हम राज्यसभा में इसका विरोध करेंगे.

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img