Mukesh Ambani 2029 तक नहीं लेंगे कोई सैलरी, RIL ने कार्यकाल 5 साल बढ़ाने के लिए शेयरधारकों से मांगी मंजूरी

वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए कंपनियों के रिजल्ट जारी करने का सीजन जोर पकड़ चुका है. देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भी करीब दो सप्ताह पहले अपना रिजल्ट जारी की है और अब इस महीने के अंत में उसके शेयरहोल्डर्स की सालाना आम बैठक होने वाली है. प्रस्तावित एजीएम से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2022-23 की वार्षिक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी ने चेयरमैन मुकेश अंबानी समेत कई टॉप एक्सीक्यूटिव्स की सैलरी का ब्यौरा दिया है. उसके अलावा कंपनी ने सरकार को दिए गए टैक्स और लोगों को दिए गए रोजगार के मौकों के बारे में भी जानकारी दी है.

3 साल में जमा किए इतने लाख करोड़

सालाना रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस इंडस्ट्रीज इस बार भी सबसे ज्यादा टैक्स जमा कराने वाली कंपनी बनी हुई है. 31 मार्च 2023 को समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टैक्स के रूप में सरकारी खजाने में 1.77 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सबसे बड़ी कंपनी ने टैक्स के रूप में 1.88 लाख करोड़ रुपये जमा कराया था. कंपनी ने डाइरेक्ट व इनडाइरेक्ट टैक्स, स्पेक्ट्रम शुल्क आदि को मिलाकर पिछले तीन सालों के दौरान सरकारी खजाने में 5.65 लाख करोड़ रुपये जमा कराया है.

5 साल और काम करेंगे मुकेश अंबानी 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना आम बैठक (AGM) 28 अगस्त को होने वाली है. इससे पहले कंपनी ने 21 जुलाई को जून तिमाही के फाइनेंशियल रिजल्ट का ऐलान किया था. अब कंपनी ने एजीएम से पहले अपनी ताजी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. कंपनी ने मुकेश अंबानी को अगले पांच साल के लिए फिर से चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त करने के प्रस्ताव पर शेयरधारकों से मंजूरी की भी मांग की है.

तीसरे साल भी अंबानी की सैलरी जीरो

मुकेश अंबानी न सिर्फ देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी के टॉप एक्सीक्यूटिव हैं, बल्कि वह अभी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वह दशकों से रिलायंस इंडस्ट्रीज का कारोबार संभाल रहे हैं. एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद वह साल 2029 तक के लिए कंपनी के सीएमडी नियुक्त हो जाएंगे. मजेदार है कि अंबानी अपने इस कार्यकाल के दौरान कोई सैलरी नहीं लेंगे. कोविड महामारी के बाद से मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीएमडी का जिम्मा संभालने के बदले कोई सैलरी नहीं ले रहे हैं. पिछले साल भी उन्होंने कोई सैलरी नहीं ली. इस तरह वह लगातार 3 साल से जीरो सैलरी पर काम कर रहे हैं.

इन एक्सीक्यूटिव्स की तेज बढ़ी सैलरी

अंबानी ने इस दौरान सैलरी के साथ-साथ किसी प्रकार के भत्ते, रिटायरमेंट बेनेफिट, कमीशन अथवा स्टॉक ऑप्शन का भी लाभ नहीं उठाया है. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाकी टॉप एक्सीक्यूटिव्स की सैलरी इस बार भी जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे बड़े अधिकारियों में से एक एवं मुकेश अंबानी के करीबी माने जाने वाले निखिल मेसवानी की सैलरी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 1 करोड़ रुपये बढ़ गई और वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 25 करोड़ रुपये सालाना पर पहुंच गई. इसी तरह हितल मेसवानी की सालाना सैलरी भी 25 करोड़ रुपये हो गई. वहीं तेल एवं गैस बिजनेस से जुड़े पीएम प्रसाद का वेतन बढ़कर 13.5 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पहले 11.89 करोड़ रुपये था.

करीब 1 लाख लोगों को दी नौकरी

कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि उसने वित्त वर्ष 2022-23 में रोजगार के 95,167 नए मौके तैयार किए. इस तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज नौकरियां देने के मामले में भी नंबर वन पर रही. अब रिलायंस में कुल कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 3.89 लाख हो गई है. इनमें से 2.45 लाख से ज्यादा कर्मचारी रिलायंस रिटेल के साथ काम कर रहे हैं, जबकि रिलायंस जियो में 95 हजार से अधिक लोग काम कर रहे हैं.

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img