मुख्य बाजार से होकर इटावा रोड पर ऑटो स्टैंड तथा सरकारी संघ के सामने हाथ ठेला वाले आए दिन जाम की स्थिति लग बनाए रहते हैं

सड़क किनारे दोनों तरफ अतिक्रमण बरकरार है जिम्मेदार अधिकारी मौन

आलोक त्रिपाठी


बकेवर नगर पंचायत में बकेवर के चौराहे व लखना रोड, भरथना रोड पर आए दिन अतिक्रमण के चलते जाम की स्थिति बनी रहती है

मुख्य बाजार से होकर इटावा रोड पर ऑटो स्टैंड तथा सरकारी संघ के सामने हाथ ठेला वाले आए दिन जाम की स्थिति लग बनाए रहते हैं

दोनों ओर अतिक्रमणकारियों के द्वारा तख्त बेंच व प्लास्टिक व टीनशैड लगाकर अतिक्रमण की चपेट में लिया गया है। वहीं इस अतिक्रमण को हटाने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी आगे नहीं आ रहा है। राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।

बकेवर हाईवे से लेकर पूरा भरथना रोड पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा कर रखा है। सड़क के फुटपाथ पर दोनों सुबह के समय लगना स्कूल पढने जाने बाले बच्चों को परेशानी देने का काम कर रहा है। साथ ही सडक के दोनों फुटपाथ पर दुकनदारों के द्वारा तख्त बेंच लगाकर जाम की स्थित उत्पन्न करने का काम तख्त बेंच व प्लास्टिक त्रिपाल व लखना रोड पर टीन सैड लगाकर किया जा रहा है। इस अतिक्रमण से छोटे छोटे चार पहिया वाहनों को अपनी रिस्तेदारी व अन्य स्थानों पर जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड रहा है।
अब अतिक्रमण कस्बा में बुरी तरह पांव पसारे हुए है। इसके लिए उपजिलाधिकारी भर्थना को अपने स्तर से अभियान चलाकर मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना चाहिए। ऐसी कस्बाबासियों की मांग है।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img