Nuh Violence: नूंह में तनाव के बाद गुरुग्राम में धार्मिक स्थल पर हमला, लगाई आग, एक की मौत और दो घायल

गुरुग्राम। नूंह में हिंसक झड़प के बाद सोमवार देर रात कुछ उपद्रवियों ने गुरुग्राम के सेक्टर-57 एक धार्मिक स्थल पर हमला कर आग लगा दी। उपद्रवियों द्वारा धार्मिक स्थल पर किए हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए हैं।

धार्मिक स्थल में आग की सूचना मिलते दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। बिल्डिंग में आग लगने की वजह से एक बाइक भी जलकर राख हो गई है। बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में एक मदरसा चलाया जा रहा था।

इस घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके में भारी बल तैनात कर दिया है। वहीं, प्रशासन ने एहतियात के तौर पर जिन इलाकों में जो वर्ग अल्पसंख्यक है उसको ध्यान में रखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

वहीं, गुरुग्राम के सेक्टर-82 इलाके में स्थिक एक धार्मिक स्थल पर उपद्रवियों द्वारा हमला कर आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भारी सुरक्षा बले तैनात कर दिया है।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img