CM भूपेश बघेल का निर्देश, चुनाव से पहले चकाचक नजर आएंगी प्रदेश की सड़कें

रायपुर: विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सभी सड़कें चकाचक नजर आएंगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को बारिश खत्म होने के तुरंत बाद सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि आम जनता की सुविधा के लिए सड़कों के अधूरे कार्य, सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। राज्य में सड़क निर्माण के कार्य मे लगी सभी एजेंसियों को आपस में सामंजस्य बनाकर तेजी से काम करना है।

मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान रायपुर शहर के चार महत्वपूर्ण कार्यों की भी जानकारी ली। इसमें तेलीबांधा में फ्लाईओवर का निर्माण, शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क निर्माण, अटल एक्सप्रेस वे से वीआइपी रोड़ निर्माण और खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने विशेष तौर पर शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक निर्माण तथा भू -अर्जन प्रकरण की जानकारी ली। लगभग 137 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 510 मीटर लंबी सड़क को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि जल्द ही इस सड़क का निर्माण कराया जाए।

गौरतलब है कि विधानसभा में विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक की सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया था। यह सड़क पिछले 15 साल से मुआवजा भुगतान नहीं होने के कारण अटकी हुई है। कुछ मामले कोर्ट में भी चल रहे थे।

सरगुजा में 292, रायगढ़ में 155 किलोमीटर बनीं सड़कें

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश की बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरगुजा क्षेत्र में कुल 332.7 किलोमीटर सड़कों की स्वीकृति प्रदान की गई थी।

इसमें 292.2 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि 40.5 किलोमीटर सड़कों का निर्माण कार्य अभी शेष है। इसे बारिश के बाद जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार रायगढ़ क्षेत्र में भी 155.4 किलोमीटर सड़कों का कार्य पूरा किया जा चुका है।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img