गुढ़ क्षेत्र में 15 साल से है भाजपा की सरकार फिर भी सड़को की स्थिति है दयनीय – बृजभूषण शुक्ला

गुढ़ क्षेत्र में 15 साल से है भाजपा की सरकार फिर भी सड़को की स्थिति है दयनीय – बृजभूषण शुक्ला

✍️ संवाददाता निखिल पाठक रीवा ✍️

रीवा-गुढ़ -:
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व गुढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कद्दावर नेता बृजभूषण शुक्ला विगत कई माह से गुढ़ क्षेत्र के प्रत्येक गांवों का भ्रमण कर रहे हैं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान क्षेत्र में अनेक तरह की अनियमितताएं व मूलभूत सुविधाओं का अभाव देखने को मिला,श्री शुक्ल ने क्षेत्रवासियों से इस सम्बंध में जब बात किया तो क्षेत्रीय जनता ने बताया कि सड़क,बिजली,पानी के साथ-साथ अनेक समस्याएं हैं किंतु हम अपनी समस्या बताएं किसको ???? कोई सुनने वाला नहीं है।
श्री शुक्ल ने देखा कि अधिकांशत: गांवों में चलने तक के लिए सड़क नहीं है, गांवों में नल-जल योजना का नामोनिशान तक नहीं है। आमजनता में त्राहि-त्राहि मची हुई है।गुढ़ विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान दयनीय स्थिति को देखकर श्री शुक्ल ने भाजपा सरकार को कोसते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश के साथ-साथ गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी विगत 15 वर्षों से भाजपा की सरकार है फिर भी लोगों को पैदल चलने तक के लिए सड़क नहीं है,आखिर भाजपा के विधायक विगत 15 वर्षों से कर क्या रहे थे ???? अब चुनाव नजदीक आते देख भाजपा नेताओं को फिर से आमजनता दिखाई देने लगी व आमजनता को फिर से वही लुभावने व चिकनी-चुपडी बातों से बहलाने-फुसलाने का सिलसिला शुरू हो गया।यदि विगत 15 वर्षों से आज तक का विकास कार्य देखा जाय तो नगण्य है।
श्री शुक्ल ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में अधिकारी) कर्मचारी तानाशाही रवैया अपनाते हुए मनमानी पर उतारू है जिसका जीता-जागता उदाहरण अघोषित बिजली कटौती है।
✍️ संवाददाता निखिल पाठक रीवा ✍️

           मोबा.9893121414,9425929515

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img