नूह मेवात हिंसा के विरोध में बजरंग दल ने फूंका जिहाद का पुतला

बांदा। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला बाँदा द्वारा हरियाणा के नूह मेवात में विहिप द्वारा आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा में इस्लामिक जिहादियों द्वारा की गई हिंसा के विरोध में संकटमोचन मन्दिर प्रांगण में एकत्र होकर अशोक लाट चौराहे तक धार्मिक नारे कावड़ यात्रियों का अपमान नही सहेगा हिन्दुस्तान, जिहाद मुर्दाबाद,भारत माता की जय के नारे लगाते हुए मार्च निकाला तत्पश्चात जिहाद का पुतला फूंका।इस दौरान बजरंग दल के पूर्व प्रान्त सुरक्षा प्रमुख प्रभाकर चन्देल के बताया कि हरियाणा सरकार को भी उत्तर प्रदेश सरकार की तरह इन जिहादियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करें अन्यथा की स्थिति के संगठन सड़को पर उतरने के लिये बाध्य होगा।
विहिप जिलाध्यक्ष चन्द्रमोहन बेदी ने बताया की नूह में जिस प्रकार जिहादियों द्वारा हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की गई उसका हम कड़ा विरोध करते है एवं हरियाणा सरकार से मांग करते है कि पूरे मेवात के काबिंग कराकर जिहादियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करें मारे गये कार्यकर्ताओं के परिवार को एक करोड़ रुपये की धनराशि उनके परिवार को दी जाये एवं इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसकी भी चिन्ता की जाये। बजरंग दल जिला संयोजक केपी प्रजापति द्वारा बताया गया कि कावड़ यात्रा हो या किसी भी प्रकार की धार्मिक शोभायात्रा हो इन जिहादियों द्वारा पत्थरबाजी की जा रही है अब समय आ गया है हिन्दू समाज संगठित होकर इनका मुकाबला करना होगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से विभाग सह संयोजक महेंद्र धुरिया शम्भू, विभाग बलोपासना प्रमुख अंकित पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश त्रिपाठी,जिला मंत्री दीपू दीक्षित,जिला संगठन मंत्री विवेक खरे,जिला प्रचार प्रसार प्रमुख राकेश चौरसिया,जिला गोरक्षा प्रमुख अनिल बजरंगी,जिला समरसता प्रमुख विश्राम कुमार धुरिया,जिला विशेष संपर्क प्रमुख हरीश वर्मा,जिला सह संयोजक देवराज राजपूत,जिला गोरक्षा प्रमुख रोहन सरदार,नगर सयोंजक अक्षत रूपलिहा,नगर मंत्री मनीष मंगल,नगर उपाध्यक्ष सुमित सोनी,अरविन्द गुप्ता,लक्ष्मीकांत गुप्ता,प्रियांशु शिवहरे,राहुल शिवहरे,महावीर कुशवाहा,सचिन चौरसिया,सचिन सोनकर,सुजीत कुमार,शिवांश ठाकुर,बदलेश सिंह,जीतू तिवारी,राज कुमार सहित सैकड़ों बजरंगी मौजूद रहे।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img