शहर की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है आप-प्रदीप छाबड़ा

चंडीगढ़। Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ ईकाई ने प्रशासन से उन्हें जमीन अलॉट करने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ ईकाई के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर प्रदीप छाबड़ा ने प्रशासन को उनकी पार्टी के भवन के लिए जमीन देने को कहा है।
छाबड़ा ने कहा है कि आप मौजूदा समय में चंडीगढ़ की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है। प्रशासन उसे चंडीगढ़ में जमीन देने से मना नहीं कर सकता।
प्रशासन ने हाल ही में आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई को चंडीगढ़ में जमीन देने से मना किया है।
प्रदीप छावड़ा ने कहा कि नगर निगम में पार्टी के 13 पार्षद है। निगम में आप सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी जीत कर आई है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में कई ऐसे राजनीतिक दलों को भी अपने पार्टी कार्यालय के लिए जमीन मिली हुई है जिनका शहर में कभी भी सांसद नहीं बना। छाबड़ा ने प्रशासन से भवन अलॉटमेंट के नियमों में बदलाव करने की मांग की।
छाबड़ा ने कहा कि शहर में जमीन अलॉटमेंट के नियम हर पार्टी के लिए अलग कैसे हो सकते हैं।
छाबड़ा ने कहा कि प्रशासन भाजपा के दबाव में काम कर रहा हैं। चंडीगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की पंजाब इकाई के साथ-साथ चंडीगढ़ ईकाई को भी अलग से पार्टी कार्यालय के लिए जगह मिली हुई है। चंडीगढ़ में अकाली दल का कभी कोई सांसद नहीं जीता फिर भी जमीन दी हुई है। अगर प्रशासन उन्हें पार्टी कार्यालय के लिए जमीन नहीं दे सकता तो फिर नगर निगम की बैठक में प्रस्ताव लाकर वह इसकी मांग करेंगे। निगम के पास मौजूद जमीन में से आप की चंडीगढ़ ईकाई को पार्टी कार्यालय के लिए जमीन अलॉट की जाए।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img