एसपी अमित के टीआई गौरव और उनकी टीम को बड़ी सफलता आरक्षक जित्तू पंकज प्रहलाद और रोहित की मेहनत रंग लाई



एसपी अमित के टीआई गौरव और उनकी टीम को बड़ी सफलता आरक्षक जित्तू पंकज प्रहलाद और रोहित की मेहनत रंग लाई

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस को बडी सफलता, सोने चाँदी के आभूषण चोरी करने वाले 02 शातिर चोर गिरफ्त में, 03 प्रकरण में चोरी किए गए आभूषण सहित एक दो पहिया वाहन कुल 02 लाख 33 हजार का मशरूका बरामद उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में द्वारा गुन्डे बदमाशों, संपत्ति संबंधी मामलों के अपराधियों की धरपकड एवं अपराधियो पर नियत्रंण हेतु जिले मे अभियान चलाया जा रहा है।
दिनांक 03/08/2023 को मुखबिर के व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि तिंदनी रोड नहर के पास में दो व्यक्ति एक मोटर सायकल लेकर संदिग्ध परिस्थितियों खडे हुए है जां उक्त मोटर साईकिल को बेचने की बात कर रहे है। सूचना पर उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर से बताये स्थान पर दबिश दी गयी जो तिंदनी रोड नहर के पास दो व्यक्ति एक स्पलेण्डर मोटर सायकल लेकर भागने लगे जिन्हें उक्त टीम के व्दारा घेराबंदी कर पकडा गया।
पकडे गये आरोपियों से पूछताछ पर अपना नाम यासीन उर्फ आशु अली पिता तहसीन अली, उम्र 47 साल निवासी सूपाताल, आजाद नगर, थाना गढा, जिला जबलपुर एवं दूसरे ने अपना नाम भागवत् उर्फ गुड्डू चौधरी पिता भैरव चौधरी उम्र 32 साल, निवासी आई.टी.आई. शंकरनगर, थाना माढौताल, जिला जबलपुर के होना बताया गया।
आरोपियों जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ पर उक्त व्यक्ति व्दारा वर्ष 2023 में माह मई, जून व जुलाई में थाना कोतवाली अंतर्गत 03 चोरी की घटनाओं को अंजान देना स्वीकार किये तथा उक्त आरोपियान से चोरी की मशरूका सोने की चेन,सोने की अंगूठी ,एक मोटर सायकल तथा एक बैग में चोरी में प्रयुक्त समस्त औजार कुल मशरूका कीमती करीबन 2,33000/- रूपये की जप्त किये गये है।
उक्त थाना कोतवाली नरसिंहपुर के अपराध क्रमांक 313/2023 धारा 457, 380 भादवि, अपराध क्रमांक 409/2023 धारा 457, 380 भादवि तथा अपराध क्रमांक 533/2023 धारा 379 भादवि, की कुल मशरूका 02 लाख 33 हजार रूपये की जप्त की गयी तथा उक्त दोनों आरोपियान को माननीय. न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
👉 दोनों आरोपी नरसिंहपुर एवं जबलपुर में पूर्व में भी घटित कर चुके चोरी की वारदात :- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ एवं पतासाजी पर पाया गया कि देनों आदतन चोरी करने वाले अपराधी है जिनमें से आरोपी यासीन उर्फ आशु अली के विरूध्द जिला जबलपुर व नरसिहपुंर में चोरी के करीबन 40 से अधिक अपराध पंजीबध्द है।
👉 आरोपियों की गिरफ्तारी में इनकी रही मुख्य भूमिका :- थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त दोनों आरोपियों की पतारसी एवं मशरूका बरामदगी में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव चाटे, उनि मनीष मरावी, आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक प्रहलाद माधवे, आरक्षक पंकज सिंह राजपूत, आरक्षक रोहित चन्पुरिया, आरक्षक नीलेश दुबे, आरक्षक राहुल तिवारी, आरक्षक जितेन्द्र राणा, आरक्षक उमेश्वर पाठक, नगर रक्षा समिति सदस्य शुभम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img