जिला कटनी/मध्यप्रदेश राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला कटनी नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकडें का सिंगरौली तबादला कर दिया गया इस दौरान उन्होनें अपने 3 वर्ष तक के कार्य काल मे कटनी क्षेत्र में सामाजिक विकास, आर्थिक विकास के साथ साथ कटनी जिले को स्वच्छ शहर बनाने मे अपनी अहम

नगर-निगम ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ देवदूतों द्वारा आयुक्त धाकडें का पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर किया गया आत्मीय भव्य स्वागत सम्मान
जिला कटनी/मध्यप्रदेश राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला कटनी नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकडें का सिंगरौली तबादला कर दिया गया इस दौरान उन्होनें अपने 3 वर्ष तक के कार्य काल मे कटनी क्षेत्र में सामाजिक विकास, आर्थिक विकास के साथ साथ कटनी जिले को स्वच्छ शहर बनाने मे अपनी अहम भूमिका निभाई और सबका साथ सबका जनहित विकास व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया, उनके साथ कटनी नगर निगम ब्रांड एम्बेसेडर स्वच्छता देवदूतों ने कदम से कदम मिलाकर कटनी को स्वच्छ शहर बनाने और नंबर वन लाने हेतु लोगों के बीच जाकर जन जागरूकता अभियान चलाकर अहम योगदान प्रदान दिया और आगे भी भरपूर सहयोग व विकास व्यवस्था मे साथ देने का दृढ़ संकल्प लिया ।इसी संदर्भ पर नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र धाकडें के कटनी जिले से सिंगरौली स्थानांतरण होने पर समाजसेवी व अधिवक्ता ब्रांड एम्बेसडर श्रीमति रेखा अंजू तिवारी ,श्रीमति नीतू गुप्ता, मारूफ हनीफ़, सुश्री लता खरे, समाजसेवी मंजूषा गौतम, राजेंद्र गौतम सहित ब्रांड एम्बेसेडर समाजसेवी व अधिवक्ता श्रीमति रेखा अंजू तिवारी सभी ने मिलकर सत्येंद्र सिंह धाकडे का आत्मीय भव्य फ़ूलों की माला पुष्प गुच्छ और कलम के साथ तिरंगा भेंटकर उन्हें सम्मानित किया इस तरह से समाजसेवी ब्रांड एम्बेसेडर द्वारा किया गया स्वागत-सत्कार देखकर आयुक्त धाकडें मंत्रमुग्ध हो गये ।इस दौरान भोपाल की सहयोगी संस्था ओम साई विजन प्रभारी सुरेंद्र पांडे, जितेंद्र तिवारी, स्वच्छता अभियान टीम लीडर धनराज सिंह सहित पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रहीं,,।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img