चित्रकूट। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य महामंडलेश्वर कौशल्या नंद गिरि टीना मां का जनपद चित्रकूट आगमन पर जिले के किन्नर समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। टीना मां सर्वप्रथम एडीएम कॉलोनी स्थित किन्नर समाज के जिला अध्यक्ष राज करन पांडेय के आवास पहुंची, वहां सभी किन्नरों ने उनका स्वागत किया ।इस मौके पर उन्होंने किन्नर समाज से कहा कि सब लोग मिलजुल कर रहें, मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं ।बहुत जल्द सभी किन्नरों के परिचय पत्र बनाए जाएंगे हर जिले में किन्नरों का एक अड्डा यानी किन्नर हाउस बनाने का प्रयास होगा, उसके लिए योगी सरकार से वह मांग करेंगी। किन्नर आपस में मिलजुल कर रहे हैं लड़ाई झगड़ा न करें जिसका जो एरिया निर्धारित है वहीं अपना रोजी रोजगार का काम करें जिले में भी सभी किन्नरों का इलाका बांट दिया जाएगा