बरेली: कांवड़ यात्रा में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार, एसओजी ने जाल बिछाकर दबोचा

बरेली जोगीनवादा में पिछले रविवार को फायरिंग कर माहौल खराब करने वाले चक महमूद निवासी आरोपी हर्ष शर्मा उर्फ पंडित को एसओजी ने सुभाषनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। वह नेपाल भागने की फिराक में था। फायरिंग करने के बाद वह उत्तराखंड के बनबसा स्थित एक सरकारी गेस्ट हाउस में रुका था। एसओजी ने उसे बारादरी पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

रविवार को कांवड़ यात्रा निकालने को लेकर विवाद हो रहा था। जहां पर कांवड़िये डीजे के साथ शाह नूरी मस्जिद के सामने से यात्रा निकालने की जिद पर अड़े थे। मामला शांत होता देख चक महमूद निवासी हर्ष और संजय नगर निवासी आनंद वाल्मीकि ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। जिससे माहौल खराब होने पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था। पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसके बाद से ही एसओजी समेत पुलिस की टीमें तलाश कर रही थीं।

सफेदपोश की सिफारिश पर मिला था सरकारी गेस्ट हाउस

सूत्रों की मानें तो आरोपी हर्ष एक सफेदपोश के लगातार संपर्क में था। जिनकी सिफारिश पर उसको बनबसा में एक सरकारी गेस्ट हाउस में पनाह मिली थी। यहां पर वह करीब चार दिन तक रहा। वहां से वह बार्डर के जरिए नेपाल भागना चाहता था। वह वहां से बरेली आया, जिसे एसओजी ने सुभाषनगर क्षेत्र से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी अपना बार-बार मोबाइल फोन बंद करता था, ताकि पुलिस उस तक न पहुंच सके।

मोबाइल फोन गेस्ट हाउस में छोड़ कर पहुंचा था बरेली

आरोपी हर्ष पंडित ने पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए अपना मोबाइल फोन गेस्ट हाउस में छोड़ दिया था, ताकि उसकी लोकेश वहीं की रहे। पुलिस ने जब उसकी कॉल डिटेल खंगाली तो उसने वहां से निकलते समय किसी अंकित नामक युवक को फोन कर बताया था कि वह बरेली वापस आ रहा है। जिसके आधार पर एसओजी की टीम सतर्क हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कि उसने आनंद वाल्मीकि से साथ मिलकर फायरिंग की थी।

आरोपी पर दर्ज हैं तीन आपराधिक मुकदमे

हर्ष के खिलाफ तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें वह जेल भी जा चुका है। पूछताछ में आरोपी ने प्रेमनगर में एक स्नैचिंग की घटना में शामिल होने की बात को स्वीकार की है। हालांकि, उसमें उसका नाम सामने नहीं आया था। पुलिस पूछताछ कर रही कि उसने किसके इशारे पर फायरिंग की थी।

फायरिंग करने वाले आरोपी को सुभाषनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तराखंड के एक सरकारी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं— राहुल भाटी, एसपी सिटी।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img