बाइक पर निकले, छात्रा का दुपट्टा खींचा और हवा में उड़ाया, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी में छात्रा का दुपट्टा खींच कर भागने वाले दो शोहदों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शोहदों के पास से स्कूटी,लूट का मोबाइल और एक देशी तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

बता दें कि बीते 5 अगस्त को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में दो छात्रा सड़क से जाते हुए दिखाई दी थी। पीछे से स्कूटी सवार तीन युवकों ने एक छात्रा का दुपट्टा छीन लिया और भाग निकले थे। वीडियो पनकी के स्टेशन रोड का था। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। आज पनकी पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीसरे आरोपी को बीते दिवस गोविन्द नगर पुलिस लूट के मामले में जेल भेज चुकी है।

इस बारे में पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना 1 अगस्त की थी, जिसका वीडियो 5 अगस्त को वायरल होने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। तीन अभियुक्तों की पहचान रोहित,शेखर बाथम और अर्जुन के रूप में हुई है। इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया था। अर्जुन को गोविंद नगर पुलिस लूट के मामले में बीते दिवस जेल भेज चुकी है। रोहित और शेखर को आज गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रोहित ने ही चैन लूटने के चक्कर में छात्रा का दुपट्टा खींचा था। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी देखा जा रहा है।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img
Previous article
Next article
दो सप्ताह से अधिक होने के बावजूद चोरी का नहीं हुआ खुलासा

सोनभद्र। दो सप्ताह से अधिक होने के बावजूद चोरी का खुलासा नहीं हो पाने के कारण आम जनता में असंतोष व्याप्त है।
गौरतलब है कि रॉबर्टसगंज नगर के सिविल लाइंस, कचहरी रोड निवासी मनोज कुमार जालान के आवास से विगत दिनों चोरों द्वारा उनके घर की एक खिड़की जिसमें उन्होंने दीवार खड़ी करवा दी थी को तोड़कर लाखों रुपये के के समान की चोरी कर ली गई थी। चोरी गये सामानों में पेट्रोल एवं डीज़ल वाहनों का प्रदूषण जाँच करने वाली दो मशीनें, इन्वर्टर की बैट्री, इन्वर्टर एवं अन्य घरेलू सामान शामिल थे। गृहस्वामी द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। जिसकी कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में प्राथमिकी भी दर्ज कर ली गई थी। समाचार लिखे जाने तक चोरी का कोई खुलासा नहीं हो पाया था। नगर में इस समय हेरोइनबाजों द्वारा आये दिन चोरियाँ की जा रही हैं। अतः इस और पुलिस अधीक्षक का ध्यान अपेक्षित है।