कुलदीप यादव ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड, बने सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर

भारत के स्पिनर कुलदीप यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। कुलदीप ने तीन शिकार करते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट कंप्लीट कर लिए और एक बड़ा इतिहास रच डाला। वह टी20 इंटरेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर बन गए हैं। उन्होंने युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। चहल ने नवंबर 2019 में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

कुलदीप ने महज 30 T20I मैचों में विकेटों की फिफ्टी पूरी की। उन्होंने साल 2017 में इस फॉर्मेट में डेब्यू किया था। वहीं, चहल ने 34 मैचों में 50 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (41 मैचों में 50 विकेट) तीसरे पायदान पर हैं। बता दें कि चहल फिलहाल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। चहल ने वेस्टइंडीज के सामने तीसरे टी20 में 4 ओवर में 33 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

कुलदीप ने तीसरे टी20 में जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग और निकोलस पूरन को अपने जाल में फंसाया। उन्होंने चार्ल्स को 11वें ओवर में एलबीडब्ल्यू किया। चार्ल्स ने 14 गेंदों में 12 रन बनाए। कुलदीप ने खतरनाक नजर आ रहे पूरन को 15वें ओवर की पहली गेंद पर स्टंप आउट कराया। पूरन ने 12 गेंदों में 20 रन जुटाए। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का मारा। कुलदीप ने इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर किंग का शिकार किया, जिन्होंने 42 गेंदों में 5 चौकों और 1 एक छक्के की मदद से 42 रन जोड़े। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 159/5 का स्कोर बनाया।

Hot this week

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

वाराणसी: ज्ञानवापी के ASI सर्वे पर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग, कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष

वाराणसी: ज्ञानवापी एएसआई सर्वे के बीच अंजुमन इंतजामिया मसाजिद...

Topics

HDFC Bank ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ेगा ईएमआई का बोझ

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक ने...

जल्द ही सैकड़ों महिलाएं बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने की कगार पर

सतना: जल्द ही सैकड़ों महिलाएं बीजेपी छोड़ कांग्रेस में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img